छपरा, अगस्त 7 -- 33 घोघारी नदी से बच्चे का शव मिलने पर जुटे ग्रामीण और पुलिस मशरक। एक संवाददाता मशरक की दुरगौली पंचायत के बड़वाघाट गांव निवासी 11 वर्षीय अंश कुमार का शव गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में स्थानीय घोघारी नदी में बहते हुए मिला। वह पंकज सिंह का पुत्र बताया गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी अमरनाथ, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार और थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी दारोगा दिनेश कुमार के द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। परिजनों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि पांच दिन पहले अंश कुमार गांव में पूजा में गया था। वहीं से ...