मोतिहारी, जुलाई 14 -- सुगौली, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले पांच दिन पूर्व बुधवार की शाम अपने गांव से लापता हुई बच्ची का शव गांव से सटे हरसिद्धि थाना के बैरिया गांव से बरामद हुआ। शव क्षत विक्षत झाड़ी में पड़ा था। स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पर गए परिजनों ने उसकी पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची बुधवार की शाम गांव में रात को हो रहे क्रिकेट मैच देखने निकली थी। जिसके बाद से घर लौटने में देरी होने पर परिजन उसे ढूंढने गांव में निकले। इस दौरान उसे किसी के द्वारा बाइक से ले जाने की चर्चा गांव में बड़ी तेजी से फैली। काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को उसकी मां ने उसके गायब होने का पुलिस को आवेदन दिया। जिसके दूसरे दिन रविवार को उसका शव बरामद हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनीश कु...