सीवान, नवम्बर 30 -- बसंतपुर। थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब पांच दिन से लापता किशोरी का सड़ा-गला शव चेवरा गांव के समीप मिला। शव की पहचान कुमकुमपुर निवासी शिवबच्चन पंडित की 15 वर्षीय पुत्री पलक कुमारी के रूप में की गई है। पलक पांच दिन पूर्व अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। शनिवार को चेवरा गांव के पास ग्रामीणों ने दुर्गंध आने पर झाड़ियों में एक शव देखा। इसकी सूचना तुरंत बसंतपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई, जिसके बाद पुष्टि हुई कि यह लापता पलक कुमारी का ही शव है। शव की स्थिति काफी खराब थी, जिसे देखकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई तथा मृतका के घर पर कोहराम मच गया...