दुमका, सितम्बर 7 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जबरदाहा जंगल से रविवार सुबह में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है । शव की पहचान सरसडंगाल निवासी राम बास्की (उम्र 45 वर्ष ) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार वह दो दिन पूर्व 05 सितंबर को घर से निकला था, पर उसका कोई पता नहीं चल पाया । सुबह में जब जबरदाहा के आसपास के ग्रामीणों ने एक डेड बॉडी को देखा तो पुलिस को सूचना दी । मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और डेडबॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। राम बास्की को शराब पीने की लत लग गई थी । यह संभावना जताई जा रही है कि नशे में वह भटक कर इधर आ गया होगा । स्थानीय ग्रामीणों ने 05 की रात और 06 सितम्बर को भी उसी जगह राम बास्की को नशे में धुत देखा था, पर अनजान स...