मोतिहारी, नवम्बर 10 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। पांच दिनों से गायब अजित कुमार (18) पिता मेघनाथ सहनी का शव रविवार को तिलावे नदी में मिलने से सनसनी फैल गई। शव लुकही माई के समीप तिलावे नदी में मिला। रामगढ़वा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। इधर शव मिलने के बाद मृतक के परिजन को रो रोकर बुरा हाल हो गया। वार्ड सदस्य अवधेश सहनी ने बताया कि युवक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन स्नान करने लुकही माई स्थान वाली घाट पर गया था तथा उसी दिन से गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...