गुमला, फरवरी 26 -- गुमला। दुन्दुरिया पेयजल टावर से पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति ठप होने के कारण हजारों लोग परेशान हैं। दुन्दुरिया,लोहरदगा रोड,डाडूटोली,कुम्हार टोली और चेटर समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है। जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएचईडी के जेई से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं कार्यपालक अभियंता अनुज मिश्रा ने बताया कि पाइप के वाल्व (चाबी) खराब होने के कारण जलापूर्ति बाधित है। उन्होंने कहा कि कोलकाता से नया वाल्व मंगाया गया है। जो रांची पहुंच चुका है। आज शाम तक गुमला लाकर मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा और संभावना है कि कल से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...