धनबाद, जुलाई 20 -- झरिया। झरिया कोयरीबांध निवासी संजय साव के पुत्र व आईटीआई का छात्र रौनक साव (19) पांच दिनों से गायब है। रौनक की मां रीना देवी ने झरिया थाना में पुत्र की खोजबीन के लिए गुहार लगाई है। पुलिस को बताया कि 15 जुलाई की सुबह घर से बस्ताकोला आईटीआई कॉलेज जाने का नाम से घर से निकला था। पांच दिन बीत जाने का बावजूद कहीं पर रौनक का पता नहीं चल पाया। मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। पुलिस शिकायत के बाद तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...