किशनगंज, जून 24 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बिजली डिवीजन बहादुरगंज अंतर्गत समेसर पंचायत वार्ड संख्या 01 चरघरिया आदिवासी टोला के दर्जनों बिजली उपभोक्ता विगत उन्नीस जून से बाधित बिजली समस्या को लेकर परेशान हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को बिजली सेवा से वंचित उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया और दर्जनों की संख्या में प्रभावित बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ असंतोष प्रकट कर सामूहिक आवेदन देकर बिजली बहाल करने की गुहार लगाई। ग्रामीण सुत्र के अनुसार वार्ड संख्या 01 चरघरिया टोला में स्थापित बिजली ट्रांसफार्मर और कैबल वायरिंग बार -बार खराब रहने और अकुशल कर्मी द्वारा मरम्मत करने के नाम पर खानापूर्ति के कारण वार्ड संख्या एक से जुड़े टोला वासियों को भीषण गर्मी में विगत उन्नीस जून से बिजली सेवा से वंचित रहने के कारण भारी परेश...