लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- निघासन, संवाददाता। पांच दिनों से गायब कस्बे के एक मोहल्ले के दलित युवक की रविवार छठें दिन गांव के पास गन्ने के खेत में लाश पड़ी मिली। इसके बाद जबरदस्त हंगामा हो गया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार और गांव के लोगों ने पुलिसवालों को शव बाहर नहीं लाने दिया। उन्होंने पड़ोस के गांव के एक ठेकेदार व उसके साथियों पर हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी के बाद ही शव बाहर लाने दिया। पांचों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कस्बे के नानकनगर (छींटनपुरवा) मोहल्ला निवासी बाबूराम भार्गव तथा कुछ अन्य मजदूर एक किलोमीटर दूर गोविंदपुरी (हीरालालपुरवा) मोहल्ले के ठेकेदार कमलेश गौतम के साथ करीब दो महीने पहले मजदूरी करने लद्दाख गए थे। लगभग बीस दिन पहले ...