बस्ती, नवम्बर 3 -- बस्ती। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में मिली महिला की लाश को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती महिला की शिनाख्त की है। क्योंकि शव डिकम्पोज होने के कारण चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा है। महिला कैसे और किन परिस्थितियों में खेत तक पहुंची। जिसकी भनक किसी को नहीं लग सकी। यह सवाल भी पुलिस को सता रहा है। अगर महिला को यहां कोई लेकर आया और उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया, तब भी इसकी तह तक बिना शिनाख्त हुए पुलिस नहीं पहुंच सकती है। घटनास्थल से पुलिस को एक भी ऐसा सुराग नहीं मिला है, जो महिला की शिनाख्त में मददगार हो सके। महिला ने साड़ी पहन रखी थी और उसके हाथ में चूड़ी नजर आ रही थी। पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक टीम ने भी आसपास काफी देर तक सर्च कर सुराग लगाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगो...