देवघर, जून 27 -- देवघर, प्रतिनिधि पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर के पूर्व अध्यक्ष सह अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी सहित 35 लोगों ने पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप होने के संबंध में उपायुक्त को आवेदन दिया है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में जिक्र है कि 21 जून 2025 से 26 जून तक श्यामा चरण मिश्र लेन व गलियों में जलापूर्ति बंद है। जिससे 15 हजार से ज्यादा लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। जल ही जीवन है, सभी मोहल्ले के लोग इस अव्यवस्था से त्रस्त हैं। जिक्र है कि मोहल्ला सघन मेला क्षेत्र में आता है। इससे स्थानीय लोगों के साथ आगंतुक तीर्थयात्री भी प्रभावित होते हैं। देवघर नगर निगम द्वारा कृषि बाजार समिति से यह जलापूर्ति व्यवस्था की गई है। जिक्र है कि नगर निगम के जलापूर्ति प्रभारी जेई सुमन कुमार की लापरवाही के कारण यह सम...