प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में 24 मई से ग्रीष्मकालीन बाल कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। 22 जून तक चलने वाली कार्यशाला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई तक है। खास बात है कि पांच दिनों के भीतर 76 बच्चों ने कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं। इनमें पेंटिंग में 22, कथक में 20, अभिनय में 17 व हरियाणवी नृत्य सीखने के लिए 17 बच्चों ने अपनी रुचि दिखाई है। केंद्र के मीडिया प्रभारी अमरीश द्विवेदी ने बताया कि छह विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के जरिए बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...