पटना, सितम्बर 22 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पांच दिनों में राज्य में 57 हजार स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इनमें 40 लाख 50 हजार लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया और परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीमारी का खुलासा होने पर पीड़ितों को मुफ्त इलाज के साथ दवाइयां भी दी जा रही हैं। अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को हुआ था। पहले दिन ही राज्यभर में 10 हजार 58 शिविर लगे थे। मालूम हो कि महिला स्वास्थ्य सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए चलाए जाने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पटना में आईजीआईएमएस परिसर में अभियान शुरू किया गया। इसके तहत जिला अस्पताल से लेकर राज्यभर के 8481 एसएचसी, 1215 पीएचसी, 141 यूपीएचसी, 328 यूएसएचसी और 312 सीएचसी पर दो अक्टूब...