नवादा, जून 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 47वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप का रविवार को भव्य समापन हो गया। चैम्पियनशिप में देश के 28 राज्यों की 600 खिलाड़ियों के बीच दमदार मुकाबले हुए, जिसका गवाह नवादा की धरती बनी। पहली बार आयोजित इस चैम्पियनशिप सभी प्रतिभागियों में अपनी टीम को नेशनल चैम्पियन बनाने की होड़ लगी रही, जिसमें अंतत: बिहार की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सफलता पायी। 18 जून से शुरू हो कर 22 जून तक जारी रहने वाले इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन शहर के कुन्ती नगर स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल के मैदान में किया गया। आयोजन के क्रम में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, बिहार हैंडबॉल संघ पटना के अध्यक्ष पंकज कुमार तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सह संघ के सचिव डॉ.अनुज सिंह की सक्रियता बनी रही। नवादा जिला...