संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संकबीरनगर जिले में कड़ाके की सर्दी के बीच इलेक्ट्रानिक समानों की बिक्री तेज हो गई है। पांच दिन में शहर से हजारों इलेक्ट्रानिकक उपकरण बिक गए। सर्दी का आलम यह है कि दिन हो या रात ठंडक एक जैसी लग रही है। नतीजतन लोग ठंडक से बचने के लिए रूम हीटर जला कर बैठ रहे हैं। ठंडक से बचाव के लिए लोग ब्लोअर और रूम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं। सर्दी बढ़ी तो रूम हीटर की डिमांड बढ़ने लगी है। बाजार में अच्छी क्वालटी के हीटर की शुरुआत साढ़े सात सौ रुपए से हो रही है। बाजार में साढ़े तीन हजार रुपए तक का हीटर मौजूद है। यह कक्ष के तापमान को मेंटेन करता है साथ ही रोटेट होता रहता है। क्वालिटी के साथ साथ आकर्षक रूम हीटर की बिक्री तेज हो गई है। रूम हीटर के बाद लोगों की दूसरी पसंद ब्लोअर की है। इसकी बेहतर क्वालटी की श...