सोनभद्र, जुलाई 8 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत रासपहरी में बिजली विभाग पांच दिन में फाल्ट नहीं ढूंढ सका। इससे 35 घरों के 250 से अधिक लोग अंधेरे में रात बिताने को विवश हैं। स्थानीय ग्रामीण भोला, कामता, भगत सिंह, मनोहर, दुखी, श्रीकांत, रामकिशन, उषा देवी, प्रेम कुमार, अशोक पनिका, जय कुमार, बुद्धि राम, आदि ने बताया कि पिछले पांच दिनों से हम लोग अंधेरे में है। बारिश में सांप बिच्छू निकलना आम बात है और ऊपर से मच्छरों का प्रकोप से जीना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली आपूर्ति ठप होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शाम को खाना बनाने के लिए डिबरी या तो आग की रोशनी का सहारा लेना पड़ता है। जब हम लोग संविदा बिजली कर्मियों से त्रुटि ठीक करने को कहते है तो हीलाहवाली की जा रही है। मामले को लेकर बिजली विभाग...