अररिया, मई 31 -- सभी पात्र लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाना अभियान का उद्देश्य: डीएम अररिया, वरीय संवाददाता जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर संचालित विशेष अभियान के तहत पांच दिनों में महज 54 हजार 458 आयुष्मान व वयो वंदना कार्ड बने हैं। निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है। डीएम तीन लाख का लक्ष्य दिया था। यहां बता दें कि अधिक अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्वेश्य से जिले में 26 मई से विशेष अभियान संचालित है। यह अभियान पहले 28 मई तक संचालित होना था। इसकी अवधि विस्तारित कर अब 30 मई कर दी गई है। अभियान के क्रम में जिले के चिह्नित स्थानों पर शिविर लगा कर पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अभियान के तीसरे दिन 28 मई तक जिले में 36 हजार 260 आयुष्मान कार्ड बनाये गये थे। जबकि शिविर के चौथे दिन गुरुवार को 09 हजार 342 कार्ड बनाये जा...