मधुबनी, सितम्बर 14 -- जयनगर, एक संवाददाता। इंडो नेपाल रेल सेवा पांच दिनों के बाद रविवार को चालू हुई। ट्रेन परिचालन की सूचना से दोनों देश के यात्रियों व व्यापारियो में खुशी है। यह ट्रेन जयनगर से नेपाल के जनकपुरधाम वाया कुर्था, बिजलपुरा तक आती व जाती है। रविवार को 11:30 बजे पहली तथा 3:30 बजे दूसरी ट्रेन जयनगर से जनकपुरधाम के लिए खुली। जबकि नियत समय सारणी सुबह 9:45, दोपहर1:30,शाम 4:30 है। नेपाल रेलवे के एमडी निरंजन झा द्वारा ट्रेन परिचालन की अधिकारिक सूचना मिलते ही ट्रेन जयनगर से नेपाल के लिए रवाना हो गयी। नेपाली स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्रवण मीणा ने बताया कि नेपाल रेलवे जीएम द्वारा सूचना मिलते के उपरांत रविवार को 11:30 बजे पहली ट्रेन का परिचालन किया गया। तथा दूसरी ट्रेन का परिचालन 3:30 बजे हुआ। सोमवार से नियमित रूप से परिचालन होगा। जो सुबह...