गिरडीह, मई 6 -- गावां। गिरिडीह से गावां एफसीआई गोदाम के लिए चला जनवितरण का अनाज चार दिनों बाद गावां पहुंचने के मामले में गठबंधन के नेताओं ने जमकर बवाल किया। बताया जा रहा है कि अनाज लदा ट्रक संख्या NL01AA-9797 बीते 30 अप्रैल को गिरिडीह से चला था। उक्त ट्रक लंगटा बाबा कॉलेज स्थित एक होटल के पीछे पिछले तीन दिनों से खड़ा था। वहां के स्थानीय समाजसेवियों ने इस बाबत पूछताछ की तो पता चला कि यह अनाज गावां के लिए निकला है। इसके बाद लोग जब वहां जुटने लगे तो ड्राइवर ट्रक लेकर गावां की ओर चल दिया। बाद में सूचना पर रविवार रात्रि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता रणधीर चौधरी, मरगूब आलम आदि जब ट्रक चालक से पूछताछ करने लगे तो चालक ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसके बाद ट्रक को खाली करने से रोक दिया गया। सोमवार को पुनः गठबंधन के नेता व कार्यकर...