पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर प्लान जारी किया है। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि 28 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन मार्गों में लाइन बाजार, सनोली चौक, भट्ठा बाजार, खुश्कीबाग, कटिहार मोड़, बेलौरी चौक आरएन साह चौक, गिरजा चौक, मधुबनी बाजार, जनता चौक रामबाग, पॉलिटेक्निक चौक एवं रजनी चौक आदि शामिल है। इसके अलावा कसबा से पूर्णिया आने वाले रूट पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। विसर्जन जुलूस के दौरान नगर निगम क्षेत्र में जुलूस में शामिल वाहन केवल निर्धारित मार्ग से चलेंगे। टैक्सी स्टैंड से चित्रवाणी होते हुए लखन चौक जाने वाले मार्ग पर वाहनों का परिचालन चित्रवाणी मोड़ के आगे प्रतिबंधित र...