भभुआ, नवम्बर 15 -- गले में फंदा लगा कर ली खुदकुशी, युवक का पत्नी से चल रहा था विवाद सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर अस्पताल लाया (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कुड़ासन गांव के एक घर में पांच दिनों तक युवक की लाश पड़ी रही और परिजनों को पता तक नहीं चला। जब वह घर में नहीं दिखा तो परिवार वाले सोंचे कि अपनी पत्नी को लाने ससुराल गया होगा। वह परिजनों से यही बात घर से निकला था। लेकिन, शुक्रवार को उसके कमरे में उसकी लाश टंगी दिखी। मृतक 35 वर्षीय आजाद अंसारी भभुआ थाना क्षेत्र के कुड़ासन गांव निवासी सदीक अंसारी का बेटा था। मृतक की मां शहीदन बीबी ने बताया कि बेटे और उसकी पत्नी बीच अर्सा से विवाद चल रहा है। घटना के वक्त उसकी पत्नी मायके में थी। उसकी बेटी घर आई थी। उसने उससे आजाद के कमरे को ठीक कर देने के लिए ...