मुरादाबाद, जनवरी 19 -- गांवों में रोजगार सृजन के लिए महिलाओं के समूह बनाने की कोशिश रंग ला रही है। जालौन से आईं प्रशिक्षित महिलाओं का दल अब 22 जनवरी से दूसरे आठ गांवों को लक्ष्य बनाकर कार्य करेगा। शुरू के पांच दिनों में महिलाएं प्रधान सहित गांव के लोगों से मुलाकात करेंगी। विकास खंडवार गांवों का चयन कर लिया गया है। गुरुवार से टीम गांवों में समूह गठन की योजना पर काम करेगी। स्वत: रोजगार विभाग की ओर से यह पहल की गई है। जालौन जनपद से ग्रामोद्योग से अपने परिवार की आमदनी में योगदान देने वाली समूह की प्रमुखों को गांव के टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। विभाग ने 45 दिन का यह कार्यक्रम जारी किया है। ठाकुरद्वारा ब्लॉक के गांव सरकड़ा परम, मूंढापांडे के बीरपुर थान और दौलारी, डिलारी के सरदारपुर, फरीदपुर कासम, कुंदरकी के नौसेना शेखपुरा और भगतपुर टांडा के सी...