कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु अपने स्थापना वर्ष को धूमधाम से मनाने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहली बार स्थापना वर्ष को सिद्धार्थोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो 13 से 17 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय परिसर में भव्य रूप से संपन्न होगा। उत्सव का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा को सशक्त बनाना व विद्यार्थियों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। ये बातें सिद्धार्थ विवि की कुलपति प्रो.कविता शाह ने रविवार को विवि के सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। कुलपति ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में सांस्कृतिक, सामाजिक, लोक कला, स्वदेश निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी, फूड स्टॉल्स, पुस्तक मेला, खेलकूद प्रतियो...