लातेहार, सितम्बर 23 -- बेतला प्रतिनिधि । जंगल और जानवरों का संरक्षण-संवर्धन का प्रशिक्षण लेने पिछले दिनों मध्यप्रदेश के पेच टाईगर रिजर्व गई पीटीआर प्रबंधन की टीम बीते सोमवार को सकुशल लौट गई। मालूम हो कि पीटीआर प्रबंधन की 26 सदस्यीय टीम डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना और कुमार आशीष के नेतृत्व में पांच दिनी प्रशिक्षण पर गत 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के पेच टाइगर रिजर्व गई थी। टीम में शामिल सदस्यों ने वहां पर वन्य एवं वन्य जीवों के संरक्षण-संवर्धन, उनका आहार-विहार,विस्थापन एवं पुनर्वास, कैमरा ट्रैपिंग, पार्क प्रबंधन, पर्यटन आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की बात बताई। साथ ही छत्तीसगढ़ के अचानक मार टाईगर रिजर्व का भ्रमण किए जाने की जानकारी दी। टीम में पीटीआर के दोनों डिप्टी डायरेक्टर के अलावे रेंजर उमेश कुमार दुबे, अजय कुमार टोप्प...