सिमडेगा, अक्टूबर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के एस्टोटर्फ़ हॉकी स्टेडियम में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रथम पुरुष हॉकी मास्टर्स कप का समापन किया गया। पांच दिवसीय ऐतिहासिक प्रतियोगिता के फाइनल में रेंगारी की टीम ने मरियमपुर को 3-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बांसपहार कोचेडेगा ने सिमडेगा पूर्वी को पराजित किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता टीम को नगद 10,000 रू, ट्रॉफी और टी-शर्ट, उपविजेता को 5,000 रू, ट्रॉफी और टी-शर्ट तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 2,500 रू और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता की खासियत यह रही कि इसमें 45 से 70 वर्ष आयु वर्ग तक ...