बोकारो, जनवरी 22 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। संडे बाजार फुटबॉल मैदान में बुधवार से पांच दिवसीय चौथा बेरमो महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में हांसदा ब्रदर्स संडे बाजार की टीम ने गिरिडीह के मल्हानटाड़ की टीम को ट्राई ब्रेकर में 3-2 से हराया। वहीं दूसरे मैच में किस्कू ब्रदर्स बोकारो की टीम ने एसएस ब्रदर्स खेलारी की टीम को 1-0 से हराया। उद्घाटन सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। कहा कि विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल फुटबॉल है। इससे हमारा शरीर स्वस्थ दुरुस्त रहता है ऐसे आयोजन से खेल प्रतिभाएं सामने आती हैं। प्रतियोगिता का फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल रहेंगे। प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। श्रमिक प्रतिनिधि विजय कुमार भोई, समाजसेवी मुन्ना स...