मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, वसं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने केंद्र सरकार पर पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लंबित रखने का आरोप लगाया है। इसको लेकर जनवरी के तीसरे हफ्ते में देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। इसके पूर्व अपनी मांग को लेकर यूनियन की मुजफ्फरपुर इकाई ने मंगलवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। यूएफबीयू की ओर से एसबीआई के आंचलिक कार्यालय परिसर में हुए प्रदर्शन में सरकारी बैंकों से जुड़े विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता एसबीआई के असीम सिन्हा ने की। यूएफबीयू मुजफ्फरपुर इकाई के संयोजन मनोरंजनम ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर यह प्रदर्शन किया गया है। इसके माध्यम से सरकार से जल्द पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ...