मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत पताही हवाई अड्डे के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की इस पहल का इंतजार मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के निवासियों को पिछले पांच दशक से था। पताही हवाई अड्डे से यात्री विमान सेवा वर्ष 1967 में शुरू हुई, जो 1984 में बंद हो गई थी। तब से यहां से विमान सेवा की मांग उठती रही है। आखिरकार अब इंतजार खत्म होता दिख रहा है। यहां से 20 सीटों वाले यात्री विमान सेवा की तैयारी शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की परियोजना मूल्यांकन समिति ने इस हवाई अड्डे के लिए 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से हवाई पट्टी की मरम्मत, हैंगर का निर्माण, कार्यालय और यात्री शेड का निर्माण होना है। 101 एकड़ में फैले इस हवाई अड्...