मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निष्पादन के लिए पांच थानों में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है। उनकी कार्यों की समीक्षा एसएसपी करेंगे। इस संबंध मे एसएसपी सुशील कुमार ने पत्र जारी किया है। इंस्पेक्टर राज कुमार को सदर, मुन्ना कुमार गुप्ता को अहियापुर, गौतम कुमार तिवारी को बोचहां, जय किशुन कुमार को कांटी और पानापुर करियात थाने का पर्यवेक्षी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दर्ज पुराने मामलों की समीक्षा कर अनुसंधान तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इनमें संपत्ति विवाद, लूट, चोरी, हत्या और साइबर अपराध से जुड़े कई मामले लंबित हैं। बताया जा रहा है कि जिले में 12 हजार से अधिक ...