महाराजगंज, सितम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव के मुसहरन टोले पर ननिहाल आये पांच साल के मासूम अंश अग्रहरी को घर के दरवाजे के गायब हुए 6 दिन बीत गये, लेकिन अब तक सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। मासूम की तलाश में एडिशनल एसपी की अगुवाई में पांच थानों परसा मलिक, बरगदवा, बृजमनगंज, सोनौली व नौतनवा की पुलिस कजरी गांव पहुंची। गांव के सभी घरों, गली-कूचों की चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली गई। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इस दौरान पुलिस ने एसडीआरएफ के बाद एक बार फिर घर के निकट के तालाब में जाल डाल कर तलाशी ली। लेकिन तालाब में भी मासूम का पता नहीं चला। इसके साथ ही पुलिस ने पूरे गांव में ड्रोन उड़वाकर निगरानी कराई। ड्रोन टीम से फोटो व वीडियोग्राफी कराई गई, जिसकी बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया गया। पुलिस कु...