मैनपुरी, मार्च 1 -- एक दिन पूर्व शहर की सड़कों से लेकर एटा के बार्डर तक कोहराम मचाने वाले कंटेनर चालक को पकड़ लिया गया। मैनपुरी एटा के मलावन बार्डर के निकट पांच थानों की पुलिस ने कंटेनर चालक को पकड़ा। इस कंटेनर चालक ने दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला और चार घायल कर दिए। कंटेनर को रोकने पर चालक ने होमगार्ड के ऊपर भी कंटेनर चढ़ा दिया था। यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यातायात विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात धीरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि 28 फरवरी को वह करहल चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था। शाम सवा चार बजे के करीब इटावा की ओर से कंटेनर वाहन (पीबी 10एचवी 6197) को रोका गया तो चालक ने तेज आवाज में गाड़ी से कुचलने की चेतावनी दी और पास में ही खड़े होमगार्ड दिनेश के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। य...