देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। साइबर पुलिस ने जिले के पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है। सभी के पास से जब्त मोबाइल, सिमकार्ड व इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की जांच-पड़ताल टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक पर साइबर ठगी, फर्जीवाड़ा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक अपराधों में शामिल होने का आरोप है। हालांकि पुलिस ने मामले को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों के पास से प्रतिबिंब लिंक व पोर्टल के आधार पर किया गया है। सभी के पास से प्रतिबिंब लिंक व पोर्टल पर अंकित किया गया मोबाइल नंबर मिला है। उसमें झारखंड, बिहार, बंगाल व ओड़िसा के बैंक ग्राहकों से ठगी करने के साक्ष्य मिले हैं। उस आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। सभी आरोपियों ने बैंक ग्राहकों व अन्य लोगों को भी फर्जी ...