आगरा, मई 9 -- निबंधन विभाग के निजीकरण के विरोध में तहसीलों में चल रही अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों एवं स्टांप वेंडर की हड़ताल शुक्रवार को सातवें दिन भी जारी रही। तहसील सदर, एत्मादपुर, किरावली, खेरागढ़, फतेहाबाद में न बैनामा हुए और न ही राजस्व के मुकदमों की सुनवाई हुई। केवल तहसील बाह में बैनामा हुए। निबंधन विभाग को 20 से 25 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो चुका है। तहसील सदर में धरनास्थल पर हुई सभा में निर्णय लिया कि 13 मई तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दिन बैठक कर अगली रणनीति तय होगी। हड़ताल की वजह से फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले की तहसीलों में अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर निबंधन विभाग में निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। शासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को भी तहसीलों में कामकाज ठप रहा। सदर त...