सीतापुर, अक्टूबर 9 -- महमूदाबाद, संवाददाता। स्कूल में 'आई लव मोहम्मद' स्लोगन की चार्ट पर आर्ट बनाकर प्रतियोगिता करवाने वाले स्कूल की जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पैमाइश होने के साथ मान्यता के कागजात जांचे गए। जांच में मान्यता पांचवीं तक होने तथा कक्षाओं का बिना मान्यता 10वीं तक संचालन होना पाया गया। जांच के दौरान सदरपुर कस्बे में बना स्कूल संचालक का मेडिकल स्टोर कमी पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया। मालूम हो कि सदरपुर के बनवीरपुर में अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय जोकि नईमुद्दीन उर्फ हिन्नू व समीउद्दीन उर्फ शौकत अंसारी द्वारा संचालित किया जा रहा है। 27 सितंबर को प्रबंधन द्वारा विद्यालय में आई लव मोहम्मद स्लोगन प्रतियोगिता चार्ट पर करवाई गई थी। चार्ट शिक्षकों द्वारा जांचे गए और टिप्पणीयां भी लिखी ग...