शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- वक्फ संपत्तियों के उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने नगर के मुतवल्ली और इमामों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिले की 2586 वक्फ संपत्तियों में बड़ी संख्या में मुतवल्ली की जानकारी अधूरी या दर्ज नहीं है। फूलमियां ने चेताया कि समय सीमा बीतने पर सरकार द्वारा जुर्माना भी लगाया जा सकता है। तिलहर में आयोजित बैठक में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने बताया कि भारत सरकार ने वक्फ संपत्तियों के उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पांच दिसंबर की अंतिम तिथि तय की है। जनपद की 2586 वक्फ संपत्तियों में मस्जिद, कर्बला, इमामबाड़ा, ईदगाह, दरगाह, कब्रिस्तान, मदरसा और वक्फ़ बराए गुरबा-मसाकीन सहित कई महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं। यहां तक कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और साबिर कलियर जैसी...