शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- वक्फ संपत्तियों का उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण तेजी से कराए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की है। जनपद में कुल 2586 वक्फ संपत्तियां बोर्ड में दर्ज हैं, जिनमें मस्जिद, कर्बला, इमामबाड़ा, ईदगाह, दरगाह, कब्रिस्तान, मदरसे और वक्फ बराए गुरबा-मसाकीन जैसी संपत्तियां शामिल हैं। यहां तक कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, साबिर कलियर और अन्य बड़े मज़ारों से संबंधित संपत्तियां भी रजिस्टर हैं, लेकिन अधिकांश संपत्तियों के मुतवल्ली को यह जानकारी तक नहीं है कि वे मुतवल्ली हैं। कई मामलों में तो मुतवल्ली का निधन हो चुका है, लेकिन रिकॉर्ड में अभी भी मृतक का ही नाम दर्ज है, जिससे पंजीकरण की प्रक्रिया और चुनौतीपूर्ण हो गई है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हुसैन उर्फ फूल मि...