मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पांच ड्रम देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा गया है। वह वैशाली के पातेपुर का रहने वाला है। नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को पुरानी गुदरी रोड में छापेमारी कर उसे दबोचा है। फिलहाल उसे थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह देसी शराब का खरीद-बिक्री करता है। पकड़ाने से पूर्व पांच ड्रम देसी शराब वैशाली से बाइक से लेकर पुरानी गुदरी पहुंचा था। यहां धंधेबाज मुकेश सहनी और अन्य धंधेबाजों को यह देसी शराब सप्लाई करनी थी। उसके पास मौजूद बाइक और पांच ड्रम देसी शराब भी पुलिस ने जब्त कर ली। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि पकड़ाए आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...