पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। अखिल भारतीय बाघ गणना-2026 के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व को नोडल केंद्र बनाते हुए पांच डिवीजन के अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक डिवीजन से पांच-पांच अधिकारी आएंगे और व्यवहारिक समेत किताबी जानकारियां लेकर गणना को सही तरह से करने की जानकारियां लेंगे। बाघ गणना के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व को इस बार अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसमें यहां टाइगर रिजर्व को नोडल का दायित्व देते हुए प्रशिक्षण पांच और छह दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन एवं वन्यजीव प्रभाग, शाहजहांपुर, शिवालिक सहारनपुर, बिजनौर नजीमाबाद और वहीं के वन एव वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों या उनके प्रतिनिधियों को यहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें ग्रिड बनाने कैमरे लगाने और धार...