अमरोहा, जनवरी 10 -- अमरोहा। जिले में ठंड का सितम लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह में पूरा जिला घने कोहरे और बादलों की आगोश में रहा। दोपहर 11 बजे तक घना कोहरा छाने व दृश्यता कम होने से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ी। सर्द हवा से सिहरन बढ़ गई, सर्दी से लोग कांप उठे। सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों में ही कैद रहे। वहीं दोपहर बाद निकली धूप ने जरूर सर्दी से कुछ राहत दिलाई। हालांकि सर्द हवा के चलते धूप में भी कंपकंपी छूटती रही। वहीं शाम ढलते ही फिर से गलन और ठिठुरन वाली सर्दी शुरू हो गई। शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान सात से घटकर पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह घने कोहरे और बादलों के बीच हुई। लोग सोकर उठे तो पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा मिला। दृश्यता बेहद कम ...