बलरामपुर, अक्टूबर 29 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले का मौसम मंगलवार को करवट बदला। भोर से ही घने बादल छा गए। दिनभर रुक-रुककर फुहारें पड़ती रहीं। पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम पारा भी लुढ़क गया है। इससे जहां लोगों को ठंड का अहसास हुआ है वहीं बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में कटी धान की फसलों के भींगने से खराब होने से बचाने के लिए किसान खेतों में जुटे रहे। हालाकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना भी जताई है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तुफान मोंथा का असर तराई के मैदानी क्षेत्रों में दिख रहा है। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। सूर्यदेव भी ठिठके रहे। इससे दिन का तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सोमवार की अपेक्षा पांच डिग्री कम रहा है। हालाकि रात के तापमान में क...