बहराइच, अक्टूबर 28 -- बहराइच, संवाददाता। मौसम का मिजाज सोमवार की शाम से अचानक बदल गया है। रात में शुरू हुई बूंदाबांदी मंगलवार को पूरे दिन जारी रही। मौसम में परिवर्तन के साथ तापमान में पांच तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। जिससे लोगों ने ठंडक का एहसास भी किया। दीपावली के बाद से लगातार दोपहर में हो रही धूप से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह से पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही। आसमान में बादल छाए रहे। सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। धान के फसल की कटाई व मड़ाई के साथ ही आलू की बुआई को लेकर किसान परेशान दिखे। महसी के बकैना निवासी किसान सुभाष शर्मा, राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उनकी कई बीघा कटी फसल खेत में पड़ी है। कभी तेज बूंदाबादी, तो कभी धीमी होने से खेतों में फसल कटी पड़ी फसल पूरी तरह भीग गई है। किसान चिन्तित हैं कि यदि ज्यादा बार...