बस्ती, दिसम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। कड़ाके की ठंड बढ़ रही है। रविवार को तापमान में और गिरावट आई। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से घटकर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस ही रहा। अवकाश का दिन होने के चलते अधिकांश लोग घरों से नहीं निकले। घरों पर अलाव या हीटर का सहारा लिया। ब्लोअर आदि जमाकर कमरों में ही आराम करते रहे। नगर पालिका परिषद बस्ती और नगर पंचायतों में अलाव जलते रहे, जो राहगीरों के लिए राहत देने का काम किया। इलेक्ट्रिक की दुकानों पर हीटर, ब्लोअर, कपड़ों की दुकानों पर गर्म कपड़ों को खरीदते हुए लोग दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...