एटा, दिसम्बर 15 -- मेडिकल कालेज में संचालित डायलेसिस यूनिट में हैपेटाइटिस बी के मरीजों को सप्ताह में पांच डायलेसिस कराने पर एक बार फिल्टर डाइलेजर और पाइप लाइन दी जा रही है। सप्ताह में पांच बार डायलेसिस कराने वाले मरीजों को यह जरूरी उपकरण चार बार बाहर से खरीदकर लाना पड़ रहा है। यूनिट प्रभारी रिषभ जैन ने बताया कि डायलेसिस कराने के लिए हैपेटाइटिस बी वाले मरीजों को पांच बार डायलेसिस कराने पर एक फिल्टर डाइलेजर एवं पाइप लाइन की जरूरत होती है। इस तरह के मरीजों की सप्ताह में चार से पांच बार डायलेसिस होती है। ऐसे में शासन की ओर से एक ही बार डाइलेजर देकर डायलेसिस करायी जा रही है। अन्य दिनों में होने वाली डायलेसिस के लिए मरीज को स्वयं डाइलेजर बाजार से खरीदकर लाकर देना पड़ रहा है। शासन की ओर से निशुल्क पाइप लाइन मरीजों को देने के निर्देश प्राप्त हो ग...