अमरोहा, अगस्त 26 -- एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में टीएसआई अनुज मलिक ने सोमवार को गजरौला चौपला व जोया फ्लाई ओवर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने बिना फिटनेस के संचालित पांच डग्गामार वाहनों को मौके पर सीज कर दिया। इन वाहनों के पास न तो फिटनेस प्रमाणपत्र था और न ही यात्रियों की सुरक्षा के मानक पूरे किए गए थे। अभियान के तहत इसके अलावा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 160 वाहन चालकों के चालान काटे गए। इनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालक, प्रदूषण एवं बीमा प्रमाणपत्र न रखने वाले वाहन शामिल रहे। टीएसआई ने इस दौरान आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का ...