पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में ट्रैफिक नियम के अनुपालन करवाने के लिए पांच स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की गई है। सौ के करीब पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक रूल का अनुपालन करवाने के लिए लगाया गया है। बावजूद रोज ट्रैफिक नियम भी टूट रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले को दंडित नहीं किया जा रहा है। रोजाना औसतन एक से 1.5 लाख का जुर्माना यातायात नियमों की अवहेलना पर किए जा रहे हैं। फिर भी यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति लोग उदासीन हैं। नतीजा सड़क हादसे में लोग अस्पताल पहुचने से लेकर मौत की भेंट तक चढ़ रहे हैं। यातायात नियमों का अवहेलना कर वाहनों के परिचालन को लेकर सबसे अधिक फाइन हेलमेट के बिना बाइक ड्राइविंग के कट रहे हैं। इतना ही नहीं जिले में सड़क हादसे में मरने वाले की कुल संख्या का 60- 70 प...