भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। अवैध मिट्टी खनन एवं बकाया वसूली को लेकर जिला प्रशासन इन दिनों सख्त हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को टीम ने तीन ईंट लदे ट्रैक्टरों एवं दो मिट्टी खनन करने वाले ट्रैक्टरों को ट्राली समेत पकड़ कर सीज कर दिया। इसके कारण संबंधित में हड़कंप की स्थित बनी हुई है। डीएम के निर्देश पर भदोही तहसील स्थित आरपीवाई ईंट भट्ठा एवं एमएलवाई ईंट भट्ठा विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया था। उसके बाद भी ईंट का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे थे। सोमवार को टीम में शामिल अफसरों ने ईंट भट्ठों पर कार्य कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को चौकी कारपेट में सीज किया गया। इसके अलावा अवैध मिट्टी खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़कर चौकी कारपेट में सीज किया गया। इसके कारण संबंधित में अफरा-तफरी का आलम रहा। जिला...