प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में बैठने के लिए रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई। रविवार को जंक्शन पर जनता, काशी विश्वनाथ, पीआरएल सहित पांच ट्रेन लगभग आधे घंटे विलंब से पहुंची। ऐसी ट्रेन में पहले से यात्रियों की भीड़ नजर आई। शाम के समय जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची तो यात्री दरवाजे के पास खड़े हो गए। यात्रियों की भीड़ व शोर सुनकर पहुंचे जीआरपी के सिपाहियों ने किसी तरह से यात्रियों को कोच में प्रवेश दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...