वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी, वाराणसी। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड का रजत जयंती समारोह रविवार को मलदहिया स्थित एक होटल में मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है। उसे पूरा करने में पर्यटन क्षेत्र सबसे बड़ा सहयोगी बन रहा है। काशी वैश्विक पर्यटन का केंद्र बन चुका है। यहां कभी 45 लाख पर्यटक हर साल आते थे। अब आंकड़ा सात करोड़ के आसपास पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी को जाता है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया। इनमें पद्मश्री पं. शिवनाथ मिश्रा, पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री डॉ. रजनीकांत, एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक पुनीत गुप्ता, संदीप पटियाल, सुशील सिंह, र...