मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के खाते से पांच बार अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए। ट्रांजेक्शन के जरिए युवक के खाते से 1.94 लाख गायब हो गए। जानकारी होने पर युवक ने बैंक में जाकर मामले की शिकायत की। साथ ही युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। काशीराम नगर के गौतम बुद्धा पार्क निवासी दीन दयाल शर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को उनके खाते से पांच बार ट्रांजेक्शन हुआ। ट्रांजेक्शन के जरिए जब रुपये गायब हुए तो जानकारी होने पर बैंक और पुलिस के पास शिकायत की। एसएचओ ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...