महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नवरात्र और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना से लेकर विसर्जन तक हर गतिविधि पर प्रशासन ने सख्त निगरानी का खाका तैयार किया है। पूरे जिले को सुरक्षा की दृष्टि से 5 जोन और 81 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार जिले में कुल 1438 दुर्गा पूजा समितियां कार्यरत हैं। प्रत्येक समिति पर एक बीपीओ जिम्मेदार नामित किया गया है, वह पूजा पंडालों से लेकर विसर्जन तक व्यवस्था की देखरेख करेंगे। समितियों को अपने वालंटियर तैयार करने और पंडालों में अग्निशमन यंत्र, बालू की बाल्टियां तथा सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 149 विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था...